दक्षिण 24 परगना : बाइक चोरी के आरोप में जीवनतल्ला थाने की पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम साबिर मोल्ला (26) और नजरुल गाजी (28) है। वे उत्तर 24 परगना जिले के नाराबुनिया इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने अभियुक्तों को मीनाखा के देबीतल्ला की ओर से जीवनतल्ला की तरफ आने के दौरान प्रगति इलाके में चोरी की बाइक सहित पकड़ा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Visited 233 times, 1 visit(s) today