Independence Day 2023 पर Kolkata में रहेगी ये खास व्यवस्‍था, आप भी … | Sanmarg

Independence Day 2023 पर Kolkata में रहेगी ये खास व्यवस्‍था, आप भी …

Fallback Image

14 अगस्त की रात से रेड रोड रहेगा बंद
6 वॉच टॉवर, 17 डीसी रैंक के अधिकारी रहेंगे तैनात
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर इस साल महानगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 15 अगस्त को महानगर में रेड रोड पर करीब 2 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। पूरे रेड रोड को 13 जोन में बांटा गया है। इन 13 जोन में 86 सेक्टर हैं। रेड रोड पर परेड के दौरान 17 डीसी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक संभालने के लिए और दो डीसी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। वहां पर 46 असिस्टेंट क‌म‌िश्नर, 90 इंस्पेक्टर सहित अन्‍य पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शनिवार की रात से ही महानगर के विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग चालू कर दी गयी है। शहर के 100 से अधिक गेस्ट हाउस और होटलों में पुलिस की ओर से विशेष तलाशी अभियान चलाया जाएगा। महानगर के सभी थाने की पुलिस को उनके इलाके के गेस्ट हाउस और होटलों में ठहरने वाले लोगों के दस्तावेज की जांच करने के लिए कहा गया है। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उससे पूछताछ करने के लिए कहा गया है। पुलिस की ओर से 15 अगस्त को रेड के निकट 3 क्यूआरटी, 8 सैंड बैग मोर्चा, 11 सैंड बैग बंकर और 6 पुलिस ‌असिस्टेंट बूथ बनाने के लिए कहा गया है। 14 अगस्त की देर रात से परेड खत्म होने तक रेड रोड, केपी रोड, लवर्स लेन, हॉस्प‌िटल रोड, क्विंस वे, मेयो रोड, डफरीन रोड, आउट्राम रोड, आर.आर एवेन्यू बंद रहेंगे। इस दौरान स्ट्रैंड रोड और जवाहरलाल नेहरू रोड के रास्ते पर वाहन यातायात करेंगे। रेड रोड के अलावा महानगर के विभिन्न मंदिर, शॉपिंग मॉल और दार्शनिक स्थल के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी।

Visited 267 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर