

सन्मर्ग संवाददाता
कोलकाता : गर्मी के मौसम के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन को चलाने से 1700 बर्थ उपलब्ध होंगी। यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू करके पूर्व रेलवे यात्रियों के लिए सकारात्मक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 12 अप्रैल को हावड़ा से रात 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी जबकि 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 13 अप्रैल को शाम 5.30 बजे रक्सौल से रवाना होगी (1 ट्रिप) और अगले दिन सुबह 10.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों सहित 15 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित कोच होंगे। इस समर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।