नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की हुयी मृत्यु

फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत गढ़बेता के गनगनी इलाके में रविवार को स्नान के दौरान शिलावती नदी में डूब जाने से 15 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी है। मृत किशोर का नाम आकाश प्रामाणिक है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नदी में नहाने के दौरान वह किशोर गहरे पानी की तरफ चला गया था और इसके बाद ही वह लापता हो गया। उसके डूबने की बात सामने आने पर स्थानीय लोगों ने नदी में उतर कर उस किशोर को किसी प्रकार बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 15 वर्षीय बालक की मृत्यु से इलाके में मातम छा गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in