12वीं का रिजल्ट घोषित, 89.25% हुए पास

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल 89.25 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं टॉप 10 में 87 छात्र शामिल है। इनमें लड़कों का पास रेट 91 फीसदी और लड़कियों का पास रेट 86 फीसदी है। 11 जिलों में पास रेट 90 फीसदी से ज्यादा है। पास रेट में जिलों में पूर्व मिदनापुर प्रथम स्थान पर है। 12वीं में 99.2 फीसदी अंक प्राप्त कर नरेंद्रपुर के सुभ्रांशु सरकार ने पहली रैंक हासिल की है। उन्हें 500 में से 496 नंबर मिले हैं। वहीं दो स्टूडेंट्स बांकुड़ा की सुषमा पाल और उत्तर दिनाजपुर की अबू समा ने 500 में से 495 नंबर प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। तीन स्टूडेंट्स ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जिनमें तामलुक की चंद्रबिंदु मैती, बालुरघाट की अनुसूया साहा और अलीपुरद्वार की पियाली दास हैं। प्रत्येक ने 494 अंक हासिल किए हैं। इस साल पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 852444 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिनमें से कुल 824891 परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 737807 स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in