सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार स्नेहा मंजू बसु ने कहा कि तय समय के अंदर ही 12 सवालाें के जवाब 31 फाइलों में यूजीसी को भेजे गये। रजिस्ट्रार ने बताया कि इससे पहले यूजीसी को ‘प्राथमिक रिपोर्ट’ भेजी गयी थी। हालांकि गत गुरुवार को जेयू प्रबंधन से 12 सवालों के जवाब समेत विभिन्न तथ्य यूजीसी ने मांगे और बताया कि पहले भेजी गयी रिपोर्ट से यूजीसी संतुष्ट नहीं है। इन सवालों के जवाब तथ्यों समेत आगामी 24 घण्टे के अंदर देने का निर्देश दिया गया। ऐसा नहीं करने पर कड़ा कदम उठाने की चेतावनी भी यूजीसी द्वारा दी गयी। ऐसे में रजिस्ट्रार ने बताया कि यूजीसी के निर्देशों के अनुसार, उक्त रिपोर्ट 31 फाइलों में भेजी गयी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस रिपोर्ट से यूजीसी संतुष्ट होगा तो इस पर रजिस्ट्रार ने कहा कि ये बात वे ही बता सकते हैं।
12 सवालों के जवाब 32 फाइलों में भेजे गये यूजीसी को : जेयू रजिस्ट्रार
Visited 127 times, 1 visit(s) today