
हुगली : हुगली-चुंचुड़ा पालिका के हेमंत बोस कॉलोनी इलाके के पांच घरों में चोरी के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम शुभंकर चौधुरी है। पुलिस ने अभियुक्त को बंडेल इलाके से पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार हुगली-चुंचुड़ा पालिका के अंतर्गत हेमंत बोस कालोनी में एक ही रात में पांच घरों में हुई चोरी की घटनाओं से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलते ही चुंचुड़ा थाने की केवटा फांड़ी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत चुंचुड़ा थाना पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है या नहीं, इसकी गहन जांच की जा रही है।