सीएम का कोलकाता में 27 और 30 को मेगा रोड शो… | Sanmarg

सीएम का कोलकाता में 27 और 30 को मेगा रोड शो…

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के अंतिम पड़ाव में सीएम ममता बनर्जी कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में मेगा रोड शो कर सकती है। सब कुछ ठीक रहा ताे 30 मई को कोलकाता दक्षिण में रोड शो जादवपुर थाना से अलीपुर फायर ब्रिगेड तक करीब 8 कि.मी. तक रोड शो होगा। सूत्रों के मुताबिक इस रोड शो से ही सीएम प्रचार को विराम दे सकती हैं। दक्षिण कोलकाता के साथ ही उत्तर कोलकाता में भी सीएम रैली करेंगी। सूत्रों के मुताबिक कोलकाता उत्तर से तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के समर्थन में 27 मई को कांकुड़गाछी से करीब 3 कि.मी. तक यह रैली हो सकती है। बता दें कि कोलकाता दक्षिण से तृणमूल ने एक बार फिर से माला राय को उम्मीदवार बनाया है। उल्लेखनीय है कि सीएम काफी समय से जिलों में एक के बाद एक धुआंधार प्रचार कर रही हैं। अभी तक चार चरणों में मतदान हो चुके हैं तथा 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा। ऐसे में चुनाव प्रचार भी तेज है।
अभिषेक के लिए करेंगी प्रचार 
डायमंड हार्बर से तृणमूल उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी के लिए सीएम प्रचार करेंगी। सूत्रों के मुताबिक 29 मई को पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी मटियाब्रुज में सभा करने की संभावना है। अगर कोई बदलाव नहीं हुआ तो 29 मई की सभा होने की पूरी संभावना है। बंगाल में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण 1 जून है और इसी के तहत अन्य लोकसभा के साथ ही डायमंड हार्बर में भी 1 जून को चुनाव है।
Visited 76 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर