मालदह की घटना में 5 गिरफ्तार | Sanmarg

मालदह की घटना में 5 गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मालदह की घटना में बामनगोला थाने की पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनमें 3 महिलाएं व 2 पुरुष हैं। यहां उल्लेखनीय है कि घटना के दिन ही पुलिस ने पीड़ित दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं साेशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो और लोगों को देखा जा रहा है जिनकी तलाश की जा रही है। घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मनोरंजन मण्डल, विजय मण्डल, मिनती मुर्मू, बासंती मार्डी और रेवती बर्मन हैं। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज कर घटना की जांच शुरू की है। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस सुपर (ग्रामीण) अबु बक्कर व डीएसपी (डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग) अजहरुद्दीन खान गये थे। वायरल वीडियो को लेकर एसपी प्रदीप कुमार यादव ने कहा, ‘गत रात ही सुओमोटो मामला किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’

Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर