पार्थ चटर्जी सहित 6 लोगों को 11 जुलाई तक जेल हिरासत

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी समेत 6 लोगों को मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में स्थित विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। इस दौरान सिर्फ शांति प्रसाद सिन्हा की वर्चुअल पेशी हुई। मंगलवार को पार्थ चटर्जी के वकील ने अदालत से जमानत नहीं बल्कि बेहतर इलाज मुहैया कराने का आवेदन किया था। इस दौरान नीलाद्रि दास के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल 96 दिनों से जेल हिरासत में हैं। इस भ्रष्टाचार से इस कंपनी का कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है। उन्हें यह भी नहीं पता कि उनके मुवक्किल ने किस नियम का उल्लंघन किया है। अदालत से अपने मुवक्किल के लिए जमानत की मांग करना चाहता हूं। वहीं, सीबीआई के वकील ने जवाब दिया कि एजेंसी के पास इस घोटाले में उनके शामिल होने से जुड़े पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। नीलाद्रि दास के वकील ने सीबीआई से कहा कि आप मुझे दिखाइए कि मेरे मुवक्किल ने कहां अपराध किया है। इसके जवाब में सीबीआई के वकील ने न्यायाधीश से कहा कि चेयरमैन के हस्तक्षेप के बिना कोई नियुक्ति नहीं की जा सकती। अदालत में पेशी के दौरान सिर्फ पार्थ चटर्जी को छोड़कर शेष 6 आरोपियों की तरफ से अदालत में जमानत का आवेदन किया गया था। अदालत ने सभी पक्षों की बातों को सुनकर जमानत के आवेदन को खारिज करते हुए सभी अभियुक्तों के जेल हिरासत की अवधि 11 जुलाई तक बढ़ाने का निर्देश दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in