डायमंड हार्बर के मंदिरों में लाखों रुपए की आभूषण चाेरी के मामले में 8 गिरफ्तार | Sanmarg

डायमंड हार्बर के मंदिरों में लाखों रुपए की आभूषण चाेरी के मामले में 8 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : डायमंड हार्बर के हरिणडांगा रक्षाकाली मंदिर और देयारक अंचल चंडी मंदिर से आभूषण चोरी के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पांच लोग और दूसरे मामले में 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं। अभियुक्तों के नाम नूर इस्लाम, मोल्ला उर्फ केबला, महाबुर शेेख उर्फ गुल, हासिबल मोेल्ला उर्फ बुरो, शमीम सिद्दीकी मंडल उर्फ दांत, सफिकुल पाइक उर्फ बाचु, प्रितम मंडल, तरुण हालदार उर्फ जमाई, हैं।

Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply