सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मंगलवार की शाम बंगाल की दक्षिणी-पूर्वी खाड़ी और आस-पास के दक्षिणी अण्डमान सागर पर गहरा निम्न दबाव बन गया जो आज यानी बुधवार को और ताकत बढ़ायेगा। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि चक्रवात मोचा प्रारंभिक तौर पर उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 11 तारीख के बाद यह उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए बांग्लादेश-म्यांमार तट की ओर जायेगा। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि कल यानी गुरुवार को तूफान की सर्वाधिक गति प्रति घण्टा 100 कि.मी. हो सकती है। शुक्रवार और शनिवार को हवा की गति 130 से 140 कि.मी. प्रति घण्टा होने की संभावना है जाे सर्वाधिक 150 कि.मी. प्रति घण्टा तक हो सकती है। हालांकि मोचा कब और कहां टकरायेगा, इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं बताया गया है। इधर, मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि मोचा के असर से फिलहाल कोलकाता में तापमान गर्म रहेगा, लेकिन आज यानी बुधवार को दार्जिलिंग में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। वहीं कोलकाता में शुक्रवार से बारिश की संभावना है। बताया गया कि शुक्रवार से रविवार तक उत्तर बंगोपसागर इलाके में मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है। बताया गया कि शुक्रवार से रविवार तक विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है। फिलहाल दोनों 24 परगना और मिदनापुर में 3 दिनों तक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि चूंकि मोेचा अब भी तैयार नहीं हुआ है, इस कारण इसकी ताकत व दिशा को लेकर कुछ नहीं कहा जा पा रहा है। वहीं सप्ताहांत में राज्य में बारिश का पूर्वानुमान है, लेकिन यह मोचा का असर है या नहीं, इस पर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।
आज दार्जिलिंग में हो सकती है बारिश, शुक्रवार से कोलकाता में मोचा दिखायेगा असर
Visited 220 times, 1 visit(s) today