सीएम की चेतावनी के बाद राज्यपाल की हुंकार, मैं यह लड़ाई अंत तक लड़ूंगा ! | Sanmarg

सीएम की चेतावनी के बाद राज्यपाल की हुंकार, मैं यह लड़ाई अंत तक लड़ूंगा !

सीएम बाहर क्यों, राजभवन के अंदर प्रदर्शन करें
शिक्षा विभाग को दी चुनौती
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चेतावनी के बाद अब राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंदा बोस ने हुंकार भरी। ममता बनर्जी ने दो दिनों पहले कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह राजभवन के सामने धरना देंगी। इसके जवाब में गुरुवार को राज्यपाल ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री और राज्य उच्च शिक्षा विभाग को चुनौती दी है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘सम्मानित अतिथि’ के रूप में राजभवन के अंदर किसी भी विरोध प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया। राज्यपाल ने कहा कि मैं सम्मानित संवैधानिक सहयोगी, माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि वे राजभवन के अंदर आएं और अगर वह चाहें तो विरोध प्रदर्शन करें। उन्हें बाहर क्यों रहना चाहिए?’ मंगलवार को शिक्षक दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था, ‘अगर (राज्य सरकार के) अधिकार छीनकर संघवाद में हस्तक्षेप किया गया तो मैं राजभवन के बाहर धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाऊंगी। हम अन्याय नहीं होने देंगे। बंगाल जानता है कि कैसे लड़ना है। इंतजार करें और देखें।’ उल्लेखनीय है कि वीसी की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग और राजभवन में ठनी है। राज्यपाल ने हाल में कई विश्वविद्यालयों में अंतरित वीसी की नियुक्ति की है।

Visited 116 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply