कोलकाता : राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने चेतावनी दते हुए कहा कि राज्य में संवैधानिक संकट आने पर वह चुप नहीं बैठेंगे। आज जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी में एक समारोह में बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य में कानूनी या संवैधानिक संकट पर चुपचाप नहीं बैठूंगा। राज्यपाल के ‘चुप न रहने’ के संदेश को अहम माना जा रहा है।
Visited 127 times, 1 visit(s) today