ममता बनर्जी ने तेजस्वी और राजश्री को दूसरे बच्चे के जन्म पर बधाई दी

ममता बनर्जी ने तेजस्वी और राजश्री को दूसरे बच्चे के जन्म पर बधाई दी
Published on

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री से अस्पताल में मुलाकात की, जहां दंपति के दूसरे बच्चे का जन्म हुआ। ममता बनर्जी ने राजद नेता और उनकी पत्नी को बधाई दी। तृणमूल सुप्रीमो ने इस अवसर पर राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनके पूरे परिवार को भी बधाई दी। ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के घर एक सुंदर बेटे के आगमन की खुशी में शामिल होकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। मेरी ओर से उन्हें, लालू जी और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद। आज उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ देखकर बहुत प्रसन्नता हुई।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं और तेजस्वी ने कल शाम मुझे बच्चे को लेकर सूचना दी थी। मैंने वादा किया था कि मैं उनसे मिलने आऊंगी और आज मैं गई। मेरे दिल में उनके लिए बहुत स्नेह है और उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद। यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने।’ अस्पताल के बाहर मीडिया से बातचीत में बनर्जी ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी खबर है। लालू जी और राबड़ी जी यहां हैं और वे भी बहुत खुश हैं। मैं तेजस्वी के परिवार के लिए शांति और खुशहाली की कामना करती हूं। बिहार में चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मेरी शुभकामनाएं तेजस्वी के साथ हैं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in