सीसीटीवी में कैद हुई टैंकर से बैटरी चोरी की तस्वीर

पानागढ़ में वाहन और बैटरी चोरों का आतंक, पुलिस जांच में जुटी
cctv me kaid truc se baitary chori karte
cctv me kaid truc se baitary chori kartechori
Published on

दुर्गापुर : कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ ग्राम पंचायत के नाड़ा शिवतला इलाके में मंगलवार देर रात एक टैंकर से बैटरी चोरी की घटना सामने आई है। इस चोरी की पूरी तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं टैंकर से बैटरी चोरी की घटना से स्थानीय वाहन मालिक चिंतित हैं। पानागढ़ में पहले भी वाहन एवं बैटरी चोरी की घटना हो चुकी है। इस बारे में वाहन मालिक ने बताया कि घर के सामने टैंकर सड़क के किनारे खड़ा था। इस बीच टैंकर से बैटरी गायब हो गया। सीसीटीवी में कैद तस्वीर के अनुसार चोर एक छोटी गाड़ी में आए थे और रात के अंधेरे में टैंकर से बैटरी निकालकर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि यह इलाका पुलिस की नियमित गश्त में आता है, फिर भी चोर इतनी आसानी से चोरी कर फरार हो गए। वहीं चोरी की घटना से स्थानीय लोगों और वाहन मालिकों में चिंता बढ़ गई है। कांकसा थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी का नंबर अभी तक सामने नहीं आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in