

आसनसोल : कल्याणपुर स्थित जिला मुख्य स्वास्थ्य कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को पश्चिम बंग पौर स्वास्थ्य कर्मी यूनियन के बैनर तले वेतन वृद्धि सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर आशा महिला कर्मियों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएमओएच डॉ. एसके एमडी युनूस को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में यूनियन की संयुक्त सचिव काके पाल ने कहा कि आशा कर्मियों को न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये तथा उन्हें मिलने वाला इंसेटिव एक बार दिया जाये जो फिलहाल नहीं मिल रहा है। इंसेटिव को कई चरणों में दिये जाने से समस्या होती है। उन्होंने कहा कि आशा कर्मियों को परिचयपत्र आवंटित करने के साथ उनका बोझ कम करना होगा। उन्हें 1000 से 1200 लोगों की देखभाल करने का दायित्व सौंपा जाए। फिलहाल वे ढाई से तीन हजार बच्चों व मां को सेवा प्रदान कर रही हैं। स्वास्थ्य महिला कर्मियों के ड्रेस के कपड़े बेहतर होने चाहिए। फिलहाल जो कपड़े दिये जा रहे हैं, वह काफी निम्न स्तर के हैं। लाचार व अस्वस्थ महिला कर्मियों के लिए वीआरएस की सुविधा प्रदान कर उन्हें पांच लाख रुपये के साथ विदायी देने की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं कार्य के दौरान किसी कर्मी की मौत होने पर भी उक्त राशि देने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि बार-बार मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाता है लेकिन आशा कर्मियों को लेकर कोई विचार नहीं किया जाता है। अगले महीने नवान्न घेराव की योजना है।