आसनसोल जिला अस्पताल में किसी प्रकार के दर्द निवारण के लिए खुला पेन मैनेजमेंट यूनिट

आसनसोल जिला अस्पताल में किसी प्रकार के दर्द निवारण के लिए खुला पेन मैनेजमेंट यूनिट

राज्य में सबसे पहले मॉर्फिन इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में हुआ था
Published on

आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के सुपर स्पेश्यलिटी के निचले तल्ले में नवनिर्मित पेन मैनेजमेंट यूनिट का उद्घाटन शुक्रवार को जिला अस्पताल के सुपर डॉ. निखिल चन्द्र दास और डिप्टी सीएमएचओ 4 अनन्या मुखर्जी ने फीटा काटकर किया। इस मौके पर डॉ. निखिल चंद्र दास ने कहा कि इसका उद्घाटन करने की बहुत दिनों से योजना चल रही थी मगर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देने के बाद पेन मैनेजमेंट यूनिट का उदघाटन किया गया।

पहले की तुलना में अभी अस्पताल में काफी विकास हुआ है - डॉ. निखिल चंद्र दास

उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अभी अस्पताल में काफी विकास हुआ है। जिला अस्पताल में वर्ष 2022 से कैंसर यूनिट भी चालू हुआ है। जिला अस्पताल में सर्जरी, मेडिसिन सहित विभिन्न प्रकार के मरीज भर्ती रहते हैं। इसमें कुछ मरीज ऐसे होते हैं जो क्रॉनिक पेन (दर्द) के मरीज होते हैं। ऐसे मरीजों को ठीक से उपचार नहीं दिया सकता था। पेन मैनेजमेंट यूनिट में वे लोग मिलकर एक साथ काम करेंगे। यूनिट में साइकियाट्रिस्ट, फिजिसियन, ऑर्थोपेडिस्क, सर्जन, ऑन्कोलॉजिस्ट विभग के चिकित्सक हैं। उन्होंने कहा कि यहां एक फिजिकल मेडिसिन चिकित्सक की पोस्टिंग की गयी है। वह बहुत जल्द अपना पदभार ग्रहण करेंगे। सभी को लेकर एक यूनिट के हिसाब से काम किया जाएगा ताकि जो मरीज क्रॉनिक पेन (दर्द) से परेशान हैं, उनका उपचार अच्छा से किया जा सके। डॉ. निखिल चंद्र दास ने कहा कि इस पूरी व्यवस्था को तैयार करने में साइकियाट्रिक विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. कौशिक पाल का पूरा सहयोग है।

पश्चिम बर्दवान में सबसे पहले मॉर्फिन द्वारा पेन का इलाज जिला अस्पताल में हुआ

इस संबंध में डॉ. कौशिक पाल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यहां दर्द का इलाज पहले भी होता था। उन्होंने कहा कि पेन में फिजिकल, सोशल, साइकियाट्रिक एवं स्पीचवल इन चार को लेकर पूरा दर्द होता है। मरीजों को अच्छी परिसेवा देने के लिए यह यूनिट खोला गया है। जिला अस्पताल में अन्कोलॉजी विभाग में मॉर्फिन द्वारा पेन का इलाज किया जाता है। सबसे ज्यादा कैंसर मरीजों को दर्द होता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान में सबसे पहले मॉर्फिन द्वारा पेन का इलाज जिला अस्पताल में हुआ था। डॉ. कौशिक पाल ने कहा कि सभी प्रकार के दर्द का इलाज एक छत के नीचे करने के लिए पेन मैनेजमेंट यूनिट खोला गया है। उन्होंने कहा कि इससे मरीजों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक जगह पर किसी भी प्रकार के दर्द का इलाज किया जाएगा। मौके पर कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अमित मुखर्जी सहित अन्य चिकित्सक, नर्स, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in