मिदनापुर में एक युवक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाए जाने से मचा हड़कंप

फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर एक फास्ट फूड डीलर से विवाद हो गया था
घायल व्यक्ति का अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल व्यक्ति का अस्पताल में चल रहा इलाज
Published on

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के मिदनापुर शहर के केरानिचटी इलाके में आज दोपहर एक व्यक्ति और एक दुकान पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की घटना से शहर में हड़कंप मच गया है। घायल व्यक्ति लॉटरी डीलर है, जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक अनुमान यह है कि यह घटना आरोपी और पीड़ित के बीच व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है। घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर के समय मिदनापुर के किरानीचटी इलाके में एक लॉटरी डीलर और उसकी दुकान में दो लोग बाइक से आए और उस लॉटरी डीलर सुरजीत साउ व उसकी दुकान पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर भाग गए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दो दिन पहले सुरजीत साउ नामक लॉटरी डीलर का शहर के इंदकुड़ी इलाके में फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर एक फास्ट फूड डीलर से विवाद हो गया था। फिर, पुलिस के हस्तक्षेप से फास्ट फूड विक्रेता की दुकान को लॉटरी विक्रेता की दुकान से दूर कर दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि उस घटना के बाद आज दोपहर लॉटरी डीलर सुरजीत साउ पर गुस्से में आकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। स्थानीय लोगों का दावा है कि घटना के बाद दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग गए। स्थानीय लोगों ने आग में झुलसे लॉटरी डीलर को उद्वार किया और उसे मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो लोग आकाशमुखी और उमर नाथपिका को हिरासत में लिया गया है। दोनों ही शहर के रिहायशी इलाके में रहते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in