योग्य शिक्षकों को नौकरी देने की मांग पर एसयूसीआई ने किया प्रदर्शन

शिक्षकों की कमी का पठन-पाठन पर पड़ा प्रभाव
योग्य शिक्षकों को नौकरी देने की मांग पर एसयूसीआई का प्रदर्शन
योग्य शिक्षकों को नौकरी देने की मांग पर एसयूसीआई का प्रदर्शन
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर में एसयूसीआई की ओर से बर्खास्त शिक्षकों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन हाल ही में शिक्षकों पर हुए कथित पुलिस हमले और राज्य सरकार की कथित बेरुखी के खिलाफ आयोजित किया गया। एसयूसीआई ने इसे "धिक्कार दिवस" के रूप में मनाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि योग्य शिक्षकों को उनकी नौकरी लौटाई जाये और जो शिक्षक हाल के आंदोलन में घायल हुए थे, उनके लिए उचित इलाज की व्यवस्था की जाये। आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि शिक्षा भर्ती घोटाले में संलिप्त नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये। सैकड़ों योग्य शिक्षक नौकरी से वंचित हो गये हैं, जिससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। प्रदर्शन के दौरान एसयूसीआई पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की सदस्य सुचेता कुंडू, छात्र संगठन के जिला सचिव सुदीप मंडल, महिला संगठन की जिला सचिव रुबी मंडल और युवा संगठन के स्वप्न मुंशी समेत कई वक्ताओं ने सरकार की आलोचना करते हुए न्याय और पारदर्शिता की मांग की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in