ठेकेदार श्रमिकों ने बोकारो के ठेकेदार के खिलाफ प्रांरभ की मोर्चाबंदी

ठेकेदार श्रमिकों ने उठाई आवाज
ठेकेदार श्रमिकों ने बोकारो के ठेकेदार के खिलाफ प्रांरभ की मोर्चाबंदी
Published on

बर्नपुर : बर्नपुर टनल गेट स्थित सेल आईएसपी के ठेकेदार श्रमिकों ने बोकारो के ठेकेदार जगत इंटरप्राइज के खिलाफ आवाज उठा कर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि टनल गेट के पास श्रमिकों ने बोकारों के ठेकेदार जगत इंटरप्राइज के खिलाफ उनके ही श्रमिकों ने बगावत कर दी। मौके पर उपस्थित श्रमिकों का कहना है कि ठेकेदार पूरे महीने में 26 दिन कार्य कराकर 22 दिन का वेतन देने का आश्वासन दे रहे हैं जबकि सेल के नियम से ठेका श्रमिकों का वेतन उनके बैंक अकाउंट में जाता है। कथित तौर पर श्रमिकों का कहना है कि उक्त ठेकेदार उनसे 5 हजार रुपया की मांग कर रहा है। उक्त ठेकेदार के लोग कह रहे हैं कि उन्होंने यह कार्य आधे दाम पर उठाया है, इसलिए ठेकेदार श्रमिकों के वेतन से रुपये काट लेगा। इस संबंध में शुक्रवार को टनल गेट पर बर्नपुर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद इम्तियाज अहमद ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि सेल आईएसपी में बाहर से कुछ आए हुए ठेकेदार सेल आईएसपी के मॉडर्नाइजेशन में कम रेट में ठेका लेकर श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं, जिसका वे विरोध कर रहे हैं। वे और उनका एसोसिएशन सदैव श्रमिकों के हित में होगा। किसी भी कीमत पर किसी श्रमिक का अहित नहीं होगा। वहीं बर्नपुर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के चेयरमैन पीके ठाकुर ने कहा कि इस मुद्दे पर एसोसिएशन शीघ्र ही सेल आईएसपी मैनेजमेंट तथा ट्रेड यूनियंस से बात करेगा और श्रमिक के हित में एसोसिएशन सदेव कार्य करेगा। इस मौके पर बर्नपुर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के चेयरमैन पीके ठाकुर, अध्यक्ष सैयद इम्तियाज अहमद, उपाध्यक्ष तापस बनर्जी, मदन जायसवाल, मुन्ना यादव, पार्थ मंडल, कौशिक मुखर्जी, पूर्णेंदु चौधरी व अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in