

आसनसोल : मतदाता सूची को केंद्र कर एसडीओ ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक की। उक्त बैठक में आसनसोल उत्तर, दक्षिण एवं कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को वोटर लिस्ट के कार्य में पूर्ण सहयोग करने का आह्वान किया। इस बैठक में उन्होंने नेताओं को बताया कि जनवरी 2026 से अप्रैल तक लगातार विभिन्न चरणों में मतदाता सूचि को संशोधित करने, नाम हटाने और सुधार करने का कार्य होगा। इस दौरान किस प्रकार से कार्य होगा पर विस्तार से चर्चा की गई।