हेल्थ चेकअप कैंप में महिलाओं व वृद्ध लोगों ने कराई जांच

नि:शुल्क दवा डॉक्टर के पर्ची के माध्यम से दी जायेगी
चेकअप कराती स्थानीय महिलायें
चेकअप कराती स्थानीय महिलायें
Published on

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नं. 80 स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में आसनसोल नगर निगम के आलम नगर हेल्थ सेंटर के माध्यम से हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। गौरतलब है कि यह स्वास्थ्य जांच शिविर हर माह आयोजित किया जाएगा, जहां नि:शुल्क दवा डॉक्टर के पर्ची के माध्यम से दी जायेगी। वहीं इस हेल्थ चेकअप कैंप में करीब 53 लोगों ने अपना जांच करवाया, ज्यादातर महिलाओं की भीड़ देखी गई। मौके पर मौजूद पार्षद राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आसनसोल नगर निगम के तरफ से यह नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया है, जो वार्ड में रहने वालों के लिए सुविधा होगी। यह नगर निगम के तरफ से पहल है, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन, प्रेगनेंसी टेस्ट कराया जा रहा है और वार्ड में रहने वाले लोग जिनके पास इलाज कराने के रुपये नहीं है विशेष कर गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों के लिए यह कैंप लगाया गया है, जहां नि:शुल्क इलाज कर दवा दी जायेगी। इस मौके पर डॉक्टर अबूल फतेह मोहम्मद, फार्मेसिस्ट सुबोजीत संमात, वार्ड पार्षद राकेश कुमार शर्मा, वार्ड कर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in