

बर्दवान : डीएसपी मुख्यालय देवाशीष चक्रवर्ती के नेतृत्व में बर्दवान महिला थाने की पुलिस ने बर्दवान के नवाबहाट से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल में छापेमारी कर एक नाबालिग और चार महिलाओं को होटल से मुक्त कराया और होटल मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त अमित दत्ता एवं दुष्मंत कुमार धीर ओडिशा के, प्रभात कुमार दास बर्दवान थाना के अमर गांव और हसीबुर रहमान रायना थाना के बहरमपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ अनैतिकता अधिनियम और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार लोगों को बुधवार को बर्दवान के पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। वहीं पुलिस ने नाबालिग और चार महिलाओं को भी कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने जांच के लिए दुष्मंत और अमित को अपनी हिरासत में लेने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की। पॉक्सो कोर्ट की न्यायाधीश देबश्री हलदार ने याचिका को मंजूरी दे दी। न्यायाधीश ने बाकी दो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया और 16 जून को फिर से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट ने नाबालिग को सुधारगृह भेजने और चारों महिलाओं को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार नवाबहाट में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक होटल में लंबे समय से देह व्यापार का आयोजन किया जा रहा था। मंगलवार दोपहर को पुलिस ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद होटल पर छापा मारा। होटल के कमरे से एक नाबालिग समेत चार युवतियों को छुड़ाया गया और होटल मैनेजर समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया।