मां-बाप और बच्चों को घर में बंद कर पति की हत्या करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

पुलिस ने मृतक की पत्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया है
मां-बाप और बच्चों को घर में बंद कर पति की हत्या करने के आरोप में महिला गिरफ्तार
Published on

पूर्व मिदनापुर: पिता और बच्चों को घर के अंदर बंद कर अपने पति की हत्या करने के आरोप में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना पूर्व मिदनापुर के मंदारमणि तटीय पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले दूबलाबाड़ी गांव में हुई।
       स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिली कि पूर्व मिदनापुर जिले के मंदारमणि तटीय पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दूबलाबाड़ी गांव का निवासी आलोक दलाई अपनी पत्नी देवी दलाई और दो बच्चों के साथ रहता था। वह पेशे से मअुआरा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि आलोक के घर से निकल जाने के बाद उस घर में किसी कुछ लोगों का आवागमन रहता था। इस बीच मंगलवार को आलोक के श्वसुर प्रफुल्ल को घर बुलाया था। आरोप है कि मंगलवार की रात देवी ने अपने पिता और बेटे को घर के अंदर बंद कर दिया. लेकिन जब पूछा कि दरवाजा क्यों बंद कर रही है तो देवी ने कुछ नहीं बताया। बाद में आलोक के श्वसुर प्रफुल्ल ने बताया कि रात को आलोक का दोस्त जो पेशे से सिविक वालंटियर है, घर आया और देर रात तीनों (बेटी-दामाद-सिविक वालंटियर) छत पर गए और बातचीत की आवाज आती रही। उसके बाद बुधवार की सुबह उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला है और दामाद पड़ा हुआ था लेकिन घर पर उनकी बेटी देवी नहीं थी. उसके बाद आलोक को उद्धार कर बालिसाई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने अस्पताल में जाकर आलोक के शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी। मृतक के परिजनों का दावा है कि आलोक की हत्या की गई है। आलोक की मौसी ने कहा, जब हमने शव देखा तो पीठ पर काला निशान था. बाईं आंख खुली हुई थी. ऐसा लगता है कि उसे तौलिये से दबाकर मारा गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in