मंत्री ने क्यों कहा कि बोरे में नोट लाकर बंगाल में भाजपा वोट खरीदने का करेगी प्रयास !

आदिवासी पाड़ा में पेंडिंग विकास कार्य पूरा करने का मंत्री ने दिया आश्वासन
मंत्री ने क्यों कहा कि बोरे में नोट लाकर बंगाल में भाजपा वोट खरीदने का करेगी प्रयास !
Published on

आसनसोल : 2026 में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा बोरे में नोट लाकर वोट खरीदने का प्रयास करेगी। भाजपा के पास पैसों की कमी नहीं है। वोट के बाद कोई भी भाजपा नेता हालचाल पूछने नहीं आएगा। तृणमूल कांग्रेस हमेशा हर जाति व धर्म को लोगों के साथ खड़ी रहती है। उक्त बातें रविवार को वार्ड संख्या 15 के ब्लू फैक्ट्री के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में आसनसोल शिल्पांचल आदिवासी समन्वय व उन्नयन समिति के सम्मेलन के दौरान मंत्री मलय घटक ने कही। उन्होंने कहा कि तृणमूल आदिवासियों के साथ हमेशा खड़ी रहती है। यहां कुल 43 आदिवासी पाड़ा हैं। सभी पाड़ों में माझीथान (धार्मिक स्थल) कच्ची है जिसका पक्कीकरण किया जाएगा। पांच इलाकों में माझीथान का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि 20 आदिवासी इलाकों में स्ट्रील लाइट लगाने का काम किया जाएगा। शहर में मेडिकल कॉलेज खुलने पर वहां आदिवासी बेरोजगार युवाओं को नियुक्त किया जाएगा ताकि बेरोजगारी कुछ हद तक कम किया जा सके। बधना पर्व को लेकर विभिन्न आदिवासी इलाके में सफाई, पानी आदि की व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया जाएगा। मौके पर 200 आदिवासी प्रधानों को पारंपरिक धोती प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि तृणमूल की लाभजनक योजनाओं का लाभ सभी आदिवासियों को मिल रहा है। समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल आदि खोले गये हैं। मौके पर तृणमूल नार्थ ब्लॉक दो के अध्यक्ष अनिमेष दास, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, पार्षद श्याम सोरेन, पूर्व पार्षद नरेंद्र मुर्मू, किशन बाउरी सहित व्यापक संख्या में आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in