

अंडाल : अंडाल थाना व ईसीएल के केंदा क्षेत्र अंतर्गत बहुला कोलियरी रेलवे साइडिंग में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोयले के ढेर के बीच से एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव मिलने की खबर फैलते ही कामगारों में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर कोलियरी प्रबंधन, सुरक्षा विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेवलिंग के दौरान पे-लोडर ऑपरेटर की पड़ी नजर
श्रम संगठन KKSC के शाखा सचिव जगमोहन महतो ने बताया कि शनिवार सुबह साइडिंग में कोयले के स्टॉक की लेवलिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान पे-लोडर ऑपरेटर ने कोयले के ढेर से एक शव को बाहर निकलते देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना इंचार्ज को दी। यह घटना फिलहाल पुलिस के लिए एक बड़ी गुत्थी बनी हुई है। प्रबंधन सूत्रों के मुताबिक बहुला साइडिंग केंदा क्षेत्र का सेंट्रल साइडिंग है, जहां न्यू केंदा, सीएल जामबाद, सिदुली और बहुला समेत करीब आठ कोलियरियों का कोयला डंपरों के जरिए लाया जाता है। यहां से कोयले को कंज्यूमर्स को डिस्पैच किया जाता है। वहीं जिस स्थान पर शव मिला है, वह साइडिंग की एक नंबर साइट है। उक्त साइट पर न्यू केंदा ओसीपी से आने वाले कोयले का स्टॉक किया जाता है। शव के पास से एक बोरी भी बरामद हुई है, जिससे मामले में संदेह और बढ़ गया है।
क्या कहती है पुलिस
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (अंडाल डिवीजन) पिंटू साहा ने बताया कि पुलिस ने अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शव कई दिनों का और सड़ा-गला है, जिससे उसकी पहचान तत्काल संभव नहीं हो पाई है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। साइडिंग परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि शव यहां तक कैसे पहुंचा।