

चार लोग आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने मोहम्मद सूरज को लिया हिरासत में
फोटो- बिजू
सतीश, सन्मार्ग संवाददाता
आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाने की आजाद बस्ती में ड्रग बेचने व जुआ खेलने का विरोध करने पर दबंग परिवार के लोगों ने एक सीधे-सादे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल है। पुलिस इलाके में तैनात होने के साथ गश्त लगा रही है। जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम आजाद बस्ती में कुछ स्थानीय युवक बैडमिंटन खेल रहे थे। आरोप है कि इस दौरान स्थानीय मोहम्मद सूरज और उसके साथी वहां जुआ खेल रहे थे और ड्रग का सेवन कर रहे थे। स्थानीय मोहम्मद नसीम ने उनलोगों को ऐसा करने से मना किया तो वे लोग भड़क गए। नसीम की पिटाई कर गाली-गलौच करने लगे। जान बचाने के लिए नसीम पड़ोसी के घर में घुस गया तो वहां भी घर में घुस कर दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि पड़ोसी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसकी भी पिटाई कर दी गई। इसके बाद मामला शांत हो गया। शनिवार की सुबह फिर दोबारा मोहम्मद सलीम, मोहम्मद सूरज, मोहम्मद राजू , मोहम्मद समीर, मोहम्मद बंटी तथा मोहम्मद खलील ने हाथों में डंडा, छड़, भुजाली आदि लेकर मोहम्मद नसीम के घर पर हमला कर दिया। कथित तौर पर दबंग परिवार के लोगों के हमले से मोहम्मद नसीम, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद तनवीर और मोहम्मद राजू आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी का आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमे एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर माहौल को शांत किया। पुलिस ने मोहम्मद सूरज को हिरासत में लिया है। इस घटना से इलाके में काफी तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि जो लोग इलाके में जुआ व ड्रग के कारोबार से जुड़े हैं, उन्हें यह गलत काम हमेशा के लिए बंद करना होगा नहीं तो उनके खिलाफ पूरे इलाके के लोग आवाज उठा कर उनका बहिष्कार करेंगे। उनके खिलाफ पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ड्रग्स व जुआ के कारण रेलपार का माहौल हो रहा है प्रभावित
रेलपार क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जुआ और ड्रग्स को लेकर प्रायः दो गुटों में मारपीट की घटनाएं आम बात हो गई हैं। कुछ माह पहले बाबू तालाब के खान पट्टी में ड्रग बेचने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। बेलडांगा, ओके रोड, जहांगिरी मुहल्ला, पुराना स्टेशन के मिस्त्री पाड़ा आदि में भी कुछ माह पहले ड्रग को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी। ड्रग के कारण ही इलाके में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है।