कहां हुई फूड पॉइजनिंग से छात्र की मौत

पढ़ें पूरी खबर
कहां हुई फूड पॉइजनिंग से छात्र की मौत
Published on

दुर्गापुर : बुदबुद में फूड पॉइजनिंग के कारण एक छात्र की मौत से सनसनी फैल गई। मृतक मिलन दत्त (14) सातवीं कक्षा का छात्र था। वहीं फूड पॉइजनिंग के कारण मृतक के माता-पिता और बहन को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। इस घटना से बुदबुद के सुकांत नगर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुदबुद के सुकांत नगर निवासी मिठू दत्त अपनी पत्नी गीताली दत्त, बेटे मिलन दत्त और बेटी के साथ रहते हैं। रविवार रात घर में खाना खाने के बाद चारों बीमार महसूस करने लगे। वहीं पड़ोसियों को जब इसकी भनक लगी तो उन्हें मानकर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने मिलन दत्त को मृत घोषित कर दिया। वहीं मिठू दत्त, पत्नी गीताली दत्त और बेटी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। सूचना मिलने पर बुदबुद थाना की पुलिस ने सोमवार को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है। यह घटना केवल फूड पॉइजनिंग के कारण हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। एहतियात के तौर पर बुदबुद थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे घर को सील कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिठू दत्त के परिजनों को दी गई है। सूत्रों की मानें तो घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया जाएगा। वहीं घर से भोजन के नमूने इकट्ठे किए जाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in