

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के 77 नं. वार्ड के कुछ इलाकों में पानी की रफ्तार बहुत ही धीरे या बिल्कुल नहीं होने के कारण आमलोगों को काफी समस्या हो रही थी। पानी की समस्या से पीड़ित लोगों ने समस्या के समाधान के लिए पार्षद गुरमित सिंह से गुहार लगाई। इसके बाद पार्षद गुरमित सिंह के द्वारा नगर निगम के संबंधित अधिकारी के साथ बैठक कर जल्द से जल्द पीने के पानी को सुचारु तरीके से चालू कराने की बात की। वहीं गुरुवार सुबह दुबे पाड़ा में जेसीबी के द्वारा पाइपलाइन का काम शुरू कर पानी के समस्या का समाधान किया गया। मौके पर मौजूद पार्षद गुरमित सिंह ने बताया कि दूबे पाड़ा के लोग कुछ दिनों से पानी की समस्या से गुजर रहे थे, कारण पानी का पाइप टूट गई थी और नीचे होने की वजह से पानी का रफतार बहुत धीमी थी । वहीं आज जेसीबी बुलाकर पाइप लाइन का काम शुरू करवाया गया, जिससे सभी के घरों तक पानी सुचारू रूप से पहुंच पाये। इस मौके पर पार्षद सहित काफी संख्या में इलाके के लोग उपस्थित थे।