ग्रामीणों ने एक युवक को गाय चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा

गाय चोरी से परेशान हैं ग्रामीण, किया पुलिस के हवाले
गाय चोरी करने का एक फाइल फोटो
गाय चोरी करने का एक फाइल फोटो
Published on

सालानपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव समेत आसपास के इलाकों में बढ़ रही गाय चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार देर रात एक स्थानीय युवक को गाय चोरी के आरोप में रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को रूपनारायणपुर फाड़ी के हवाले कर दिया गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार, कालीपाथर, अल्लाडीह और अन्य क्षेत्रों में लगातार गाय चोरी की घटनाएं हो रही थीं। हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था, जिसमें दो युवक एक चार पहिया वाहन से उतरकर एक गाय को जबरन गाड़ी में लादकर ले जाते हुए दिखाई दिए थे। इस घटना के बाद कालीपाथर निवासी जफर अली ने सालानपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बावजूद इलाके में गायों की चोरियां नहीं रुकीं। जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार देर रात तीन चोरों ने अनवर अंसारी की गौशाला में घुसकर एक गाय को चुराने की कोशिश की। इसी दौरान पड़ोस के एक घर के युवक ने छत से यह घटना देख शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर चोर मौके से भाग निकले, हालांकि ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाते हुए उनमें से एक चोर को पकड़ लिया।

पुलिस कार्रवाई पर सवाल और ग्रामीणों की चेतावनी

गाय चोरी की घटनाएं इस इलाके के लिए नई नहीं हैं। कालीपाथर और आसपास के क्षेत्रों में पहले भी ऐसी वारदातें हो चुकी हैं। इसके बावजूद, पुलिस अब तक चोरों के गिरोह को पकड़ने में नाकाम रही हैं। रात के समय खुलेआम अपराधी चार पहिया वाहनों से गायों की चोरी कर इलाके से निकल जाते हैं, जबकि सड़कों पर पुलिस केवल गश्त करती दिखती है। यह स्थिति इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। घटना के बाद ग्रामीणों ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पुलिस इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है, तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in