विधायक ने पीडीसीएल अधिकारियों के साथ किया चुरुलिया क्षेत्र का निरीक्षण

विद्युत विभाग ने विद्यालयों, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य इमारतों को हटाने का दिया है नोटिस
निरीक्षण करते विधायक हरेराम सिंह साथ में है कंपनी के अधिकारी
निरीक्षण करते विधायक हरेराम सिंह साथ में है कंपनी के अधिकारी
Published on

जामुड़िया : राज्य सरकार के विद्युत विभाग पीडीसीएल ने कोयला ब्लॉक के विस्तारीकरण को लेकर चुरुलिया क्षेत्र के 4 विद्यालयों, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य सरकारी भवनों को अन्य जगहों पर स्थानांतरित करने का आदेश जारी करने के बाद चुरुलिया के अस्तित्व पर संकट आ गया है। इन सभी समस्याओं को लेकर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने ग्रामवासियों, पीडीसीएल के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर समस्याओं के समाधान के लिए मधुडांगा में विद्यालयों का निरीक्षण किया। विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की संस्था पीडीसीएल अपने कोयला ब्लॉक को विस्तार करने की योजना पर कार्य करने जा रही है। इस कारण विद्यालय एवं पोस्ट ऑफिस सहित अन्य सरकारी भवनों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए आज क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि पीडीसीएल ने चुरुलिया क्षेत्र में चल रहे 3 उच्च माध्यमिक विद्यालयों, 4 प्राथमिक विद्यालयों सहित अन्य सरकारी भवनों एवं चुरुलिया हाट, मुचीपाड़ा को हटाने का नोटिस जारी कर दिया है जिस कारण स्थानीय लोगों में असंतोष उभर कर सामने आ रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in