

दुर्गापुर : दुर्गापुर बेनाचिति भारतीय हिन्दी हाई स्कूल की कक्षा 11 और 12 के बच्चों को एक्सपोजर विजिट समर प्रोजेक्ट के अंतर्गत यूको बैंक ले जाया गया। इस कार्यक्रम को सर्वशिक्षा मिशन पश्चिम बर्दवान के सहयोग से किया गया। इस दौरान बच्चों को आने-जाने के लिए जिलाधिकारी की ओर से वाहन उपलब्ध कराया गया था। इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक और सह-प्रबंधक ने बच्चों को बैंक से सम्बंधित विभिन्न कार्यों को समझाया तथा साइबर क्राइम से बचने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक प्रभारी अजय प्रसाद, शिक्षक जितेंद्र पांडे, मुन्ना रजक और दीपक मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।