अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आद्रा मंडल में विभिन्न योग कार्यशालाओं का आयोजन

योग के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला गया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आद्रा मंडल में विभिन्न योग कार्यशालाओं का आयोजन
Published on

आद्रा : दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला की अध्यक्षता में प्रातः 8 बजे अधिकारी क्लब, आद्रा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तथा मंडल रेल प्रबंधक ने आये हुए प्रशिक्षित योगाचार्यों को स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए योग के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला तथा इसे दैनिक जीवन का अनिवार्य अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षित योगाचार्यों के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास किया और पूरे उत्साह एवं अनुशासन के साथ भाग लिया। आद्रा मंडल के रेलवे अस्पताल सहित मंडल के विभिन्न कार्यालयों, स्टेशनों एवं कार्यशालाओं में भी रेलकर्मियों द्वारा सामूहिक योग सत्रों का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण मंडल में योग दिवस को उत्सवमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक खागेंद्रनाथ घोष सहित मंडल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, उनके परिजन एवं बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in