रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से किए जाएंगे विभिन्न कार्य : सचिन राय

युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए रोटरी यूथ लीडरशिप पुरस्कार का आयोजन होगा
रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से किए जाएंगे विभिन्न कार्य : सचिन राय
Published on

आसनसोल : रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से आसनसोल क्लब में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के 2025-2026 के अध्यक्ष सचिन राय ने अपना पदभार संभाला। इस अवसर पर आगामी 1 वर्ष के लिए संस्था के अध्यक्ष का दायित्व ग्रहण किया गया तथा आगामी वर्ष में रोटरी क्लब आसनसोल ग्रेटर द्वारा किए जाने वाले कार्यों की रूप-रेखा प्रस्तुत की गई। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के अध्यक्ष सचिन राय ने बताया कि 14, 15 और 16 नवंबर को बाल दिवस पर आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में चिल्ड्रन फेयर का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा तथा बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। वहीं समाज में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 26 से 28 दिसंबर तक रोटरी यूथ लीडरशिप पुरस्कार का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से युवाओं को अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। इतना ही नहीं, समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को आगे लाने के लिए इस क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर चंद्रशेखर कुंडू की संस्था फूड एजुकेशन एंड इकोनामिक डेवलपमेंट सोसाइटी के साथ रोटरी क्लब साझा रूप से विभिन्न परियोजनाएं शुरू करेगी। रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी भविष्य में क्या करें, इस दुविधा को दूर करने के लिए करियर काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। रोटरी क्लब आसनसोल पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी काफी गंभीर है, इसीलिए पौधारोपण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सौर ऊर्जा का उपयोग, धुआं रहित चूल्हों का उपयोग बढ़ाना, आने वाले वर्ष में और भी कई ऐसे कार्य किए जाएंगे, जिससे संगठन समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान दे सके। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के अध्यक्ष सचिन राय, सचिव बीआर दासगुप्ता, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉक्टर कामेश्वर सिंह एलांगबाम, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्त, जतीन्द्र सिंह अरोरा, मनोज साहा, गौरी शंकर अग्रवाल तथा रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के तमाम पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in