तृणमूल कांग्रेस से जुड़े विभिन्न संगठनों ने गोलबंदी एवं बैठकों का आयोजन किया शुरू

आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष के नेतृत्व में दामागोड़िया कोलियरी में ठेका श्रमिकों की बैठक
तृणमूल कांग्रेस से जुड़े विभिन्न संगठनों ने गोलबंदी एवं बैठकों का आयोजन किया शुरू
Published on

कुल्टी : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस से जुड़े विभिन्न संगठनों ने गोलबंदी एवं बैठकों का आयोजन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कुल्टी ब्लॉक आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष बाबू दत्ता के नेतृत्व में बीसीसीएल सीबी एरिया अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी में संगठन से जुड़े ठेका श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ बैठक की जिसमें काफी संख्या में आउट सोर्सिंग में काम करने वाले संगठन से जुड़े ठेका श्रमिकों ने भाग लिया। इस बैठक में संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बाबू दत्ता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध आईएनटीटीयूसी श्रमिक संगठन ठेका मजदूरों की समस्या को लेकर लगातार आंदोलन करता है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के बल पर ठेका श्रमिकों को न्यूनतम वेतन सहित विभिन्न सुविधा उपलब्ध कराता है। बाबू दत्ता ने आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुये संगठन को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने को लेकर ठेका श्रमिकों को घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करना होगा कारण तृणमूल कांग्रेस सरकार में ही ठेका श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्या का समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में अति विश्वास एवं पार्टी के अंदर व्याप्त गुटबाजी को लेकर कुल्टी क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा। वहीं इस बार पार्टी एवं श्रमिक संगठन के कार्यकर्ता सजग हैं। उन्होंने कहा कि जून के बाद आईएनटीटीयूसी कुल्टी क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर प्रचार अभियान शुरू करेगा। इस अवसर पर काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in