124 स्कूली बच्चों को दी गईं विभिन्न सामग्रियां

हैप्पी फीट, हैप्पी स्माइल एवं हैप्पी आइज कार्यक्रम के तहत दी गई सामग्री
124 स्कूली बच्चों को दी गईं विभिन्न सामग्रियां
Published on

बर्नपुर : श्री अरबिंदो योग एंड नॉलेज फाउंडेशन (एसएवाईकेएफ) एवं सेल आईएसपी बर्नपुर के सहयोग से शेयरिंग हैप्पीनेस के तहत स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है। इस क्रम में हैप्पी फीट, हैप्पी स्माइल एवं हैप्पी आइज कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों में चप्पल, डेंटल किट और चश्मे वितरित किए गये। साथ में दंत जांच और आवश्यकतानुसार आई चेकअप शिविर भी लगाये गये। श्री अरबिंदो योग एंड नॉलेज फाउंडेशन के पश्चिम बंगाल टीम की डॉ. स्वच्छतया घोषाल, निशा बनर्जी एवं अर्नव माजी ने बताया कि यह कार्यक्रम बोरोथोल फ्री प्राइमरी स्कूल और बाराडांगा फ्री प्राइमरी स्कूल में आयोजित किया गया, जहां कुल 124 बच्चों को सामग्री वितरित की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि सीजीएम (टीएस एंड सीएसआर) विजेंद्र वीर, विनीत रावल, एजीएम (टीएस व सीएसआर) पवन कुमार सिंह, सीनियर मैनेजर (सीएसआर) अभिषेक कुमार शौर्य का विशेष धन्यवाद करते हैं जिनके समर्थन से यह संभव हो सका।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in