

आसनसोल : वैभवी टाइनी टॉट्स के 7 दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत बर्नपुर शाखा से शुरू की गयी। गौरतलब है कि गुरुवार को बर्नपुर शाखा के करीब 100 बच्चों ने रवींद्र नगर दुर्गा पूजा मैदान में हो रही विभिन्न प्रकार की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वैभवी टाइनी टॉट्स के कर्णधार जगदीश बागड़ी ने बताया कि वैभवी टाइनी टॉट्स की छात्राओं की संख्या 500 पार कर चुकी है और यह पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ी प्ले स्कूल बन चुका है। वहीं शुक्रवार को इस जगह पर 125 बच्चे भाग लेंगे। आगे बताया कि 13 से 15 जनवरी तीन दिनों तक चक्रवर्ती मोड़ शाखा की क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और 16 जनवरी को धाधका शाखा की क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वैभवी टाइनी टॉट्स का वार्षिक उत्सव का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ रवींद्र भवन में 20 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से आरंभ होगा।