ट्रेनिंग पूरी होने पर 40 महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

महिला सशक्तीकरण हेतु अन्नपूर्णा किचन योजना का सफल समापन
ट्रेनिंग पूरी होने पर 40 महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित
Published on

बर्नपुर : सेल आईएसपी के सीएसआर विभाग ने अन्नपूर्णा किचन नाम की एक इनोवेटिव महिला-केंद्रित की शुरूआत की थी, जिसके तहत 40 महिला को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाया गया। गौरतलब है कि अन्नपूर्णा किचन पहल का मुख्य उद्देश्य प्लांट के आस-पास के गांवों में रहने वाले गरीब परिवारों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस पहल के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 40 महिला लाभार्थियों को भारतीय, पश्चिमी, कॉन्टिनेंटल, चीनी और अन्य व्यंजनों सहित व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अन्नपूर्णा किचन पहल सेल आईएसपी के सीएसआर विभाग एवं डोलन बूटिक के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा था। मौके पर बर्नपुर महिला वॉलेंटरी समिति (बीएमवीएस ) की अध्यक्ष लिपिका मिश्रा ने सेल-आईएसपी के सीएसआर विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को कौशल, आत्मविश्वास और सम्मान के साथ आजीविका के अवसर प्रदान करना एक सशक्त एवं प्रगतिशील समाज की आधारशिला है। अन्नपूर्णा किचन पहल सेल-आईएसपी के निदेशक-प्रभारी सुरजीत मिश्रा के मार्गदर्शन में संचालित सीएसआर विजन को प्रतिबिंबित करती है, जिसमें महिला सशक्तीकरण, कौशल विकास और समावेशी विकास को प्राथमिकता दी गई है। वहीं एक वर्ष का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा होने पर लाभार्थियों को सोमवार को एक औपचारिक विदाई कार्यक्रम में एनएसडीसी सर्टिफिकेट दिए गए। इस मौके पर बर्नपुर महिला वॉलेंटरी समिति की अध्यक्ष लिपिका मिश्रा, उपाध्यक्ष अंजू सिंह, सीजीएम (टाउन सर्विसेज एवं सीएसआर) विजेंद्र वीर, एजीएम (सीएसआर) पवन कुमार सिंह, सीनियर मैनेजर (सीएसआर) अभिषेक कुमार शौर्य सहित बीएमवीएस के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in