न्यूटाउन में क्वार्टर तोड़े जाने एवं विभिन्न मुद्दों पर यूनियनों ने की बैठक आयोजित

बैठक में कर्मचारियों के हित में कई मुद्दों को लेकर की गई चर्चा / पांचों यूनियनों ने आपस में एकजुटता बनाये रखने पर दिया जोर
न्यूटाउन में क्वार्टर तोड़े जाने एवं विभिन्न मुद्दों पर यूनियनों ने की बैठक आयोजित
Published on

बर्नपुर : पांच फंक्शनल यूनियन इंटक, सीटू, एटक, बीएमएस एवं एचएमएस की तरफ से न्यू टाउन स्थित तरुण संघ क्लब के परिसर में एक बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य रोड नंबर 10 से रोड नंबर 16 तक डाउन साइड क्वार्टर ध्वस्थ होने के संबंध में एक महत्वपुर्ण कदम उठाना था। 5 यूनियनों ने अपनी-अपनी बातों को सबके सामने रखा और बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर वे सभी एक रहें तो किसी भी हालत में मैनेजमेंट को उसके बराबर या उससे बड़ा क्वार्टर उन्हें देना होगा। साथ ही लोगों से कहा गया कि अगर मैनेजमेंट क्वार्टर से निकालता है तो कोई भी क्वार्टर के लिए ऑनलाइन अप्लाई ना करें। बैठक में मौजूद सभी कर्मचारियों को मौका दिया गया कि वे अपनी मांग और अपने प्रश्नों को पांचों यूनियन प्रतिनिधियों के सामने रखें। इस दौरान कई कर्मचारियों ने सभी यूनियन प्रतिनिधियों से सवाल पूछे और यूनियन प्रतिनिधियों ने उनके सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं यूनियन पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सराहना की।

बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर बेसिक पर कार्टर मिल रहा है तो एग्जिक्यूटिव और नॉन एग्जिक्यूटिव को सबको एक बराबर बेसिक के आधार पर क्वार्टर मिले। क्वार्टर नहीं दे पा रहे तो न्यू एचआरए फॉर्मूला लागू करें। वहीं आज डाउन साइड से अप साइड क्वार्टर ले रहें हैं तो भविष्य में उनके टूटने से उसका समाधान क्या होगा, इस मुद्दे पर बात की गई। साथ ही क्वार्टर से संबंधित प्रश्न के अलावा एनईपीपी से संबंधित पानी, बिजली, बोनस और पुराने गलत एग्रिमेंट अथवा एग्रिमेंट को पुनः निरीक्षण करने से संबंधित प्रश्नोत्तर किए गये।

मौके पर रही प्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस बैठक में इंटक यूनियन से विवेकानंद कुमार, बिप्लब माजी, दीपक कुमार, सीटू से प्रतीक गुप्ता, एटक से आरएन सिंह, बीएमएस से संजीत प्रसाद, सचिन कुमार एवं एचएमएस से कुणाल कुमार, शंशाक कुजूर एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in