
सांकतोड़िया : ईसीएल में दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को झांझरा पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी। मालूम हो कि कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) का अपना दो दिवसीय दौरा शुरू किया। 20 और 21 जून को अपने दौरे पर झांझरा भूमिगत खदान और सोनपुर बाजारी ओसीपी में परिचालन की समीक्षा करेंगे। हाल ही में हुए सफल ‘सिंदूर ऑपरेशन’ के उपलक्ष्य में झांझरा में ‘सिंदूर पार्क’ नामक इको पार्क का उद्घाटन करेंगे और इको पार्क में 2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य समारोह में भाग लेंगे। नवनिर्मित महुदंगा पुनर्वास स्थल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त जी किशन रेड्डी एनसीडब्ल्यूए के दिशा-निर्देशों के अनुसार अनुकंपा रोजगार के तहत उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और ईसीएल के सोनपुर बाजारी क्षेत्र में आरएन कॉलोनी में दिव्यंजनों को ट्राई साइकिल प्रदान करेंगे। अपने कार्यक्रम के हिस्से के रूप में वे खनन पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारकों के साथ संवाद करेंगे, जिसमें कोयला खदान श्रमिक भी शामिल रहेंगे, जिन्होंने कोयला उत्पादन हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मंत्री परियोजना प्रभावित लोगों (पीएपी) से मिलने और असाधारण प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों की सहायता करने के लिए पुनर्वास और पुनर्स्थापन (आरएंडआर) स्थलों का भी दौरा करेंगे।