

बर्नपुर : बर्नपुर स्कोब गेट के सामने ट्रेक्टर, कार एवं बाइक के टक्कर में तीन लोग घायल हो गये। घायल में सबसे ज्यादा चोट बाइक ड्राइवर आदित्य महतो को लगी है। घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल ले गई। वहीं मौके पर स्थानीय पार्षद श्रावणी विश्वास पहुंच घायलों को जल्द से जल्द इलाज की व्यवस्था कराई। उन्होंने बताया कि आसनसोल की तरफ से ईंट लदी आ रही एक ट्रैक्टर पर से उसके ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और पहले उसने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी, उसके बाद एक कार से जा टकराई। ट्रैक्टर का इंजन कार के उपर चढ़ गया।