

बर्नपुर : उन्नयन की पांचाली को लेकर वार्ड 106 के श्यामडीह शिव मंदिर के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि राज्य सरकार की 15 वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से हर वार्ड में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को श्यामडीह शिव मंदिर में उन्नयन की पांचाली को लेकर रैली निकाली गई। श्यामडीह शिवमंदिर के पास से शुरु होकर यह रैली वार्ड में भ्रमण कर वापस शिव मंदिर में आकर समाप्त हुई। मौके पर तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव अनूप कुमार माजी ने कार्यक्रम का संचालन किया और उन्होंने जय मां दुर्गा तथा जय बांग्ला के नारे के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। वहीं आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन के उपाध्यक्ष डॉ. देवाशीष सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनकल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिये उन्नयन की पांचाली अभियान की शुरूआत की गयी है। इस मौके पर ग्रामीण महिला उपाध्यक्ष समाप्ति पांजा, आसनसोल साउथ ब्लॉक ग्रामीण उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, स्थानीय पार्षद अक्षय घोष, सोना गुप्ता, माइनॉरिटी सेल जिलाध्यक्ष एसएम हसन (मोनू) एवं अन्य मौजूद थे।