

आसनसोल : उच्च माध्यमिक की परीक्षा में आर्य समाज द्वारा संचालित तीनों स्कूल डीएवी, आर्य कन्या बालिका विद्यालय और दयानंद विद्यालय का रिजल्ट शानदार हुआ। डीएवी विद्यालय के साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स विषयों में कुल 154 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। साइंस विभाग में एक विद्यार्थी कंपार्ट हुआ है, बाकी 154 विद्यार्थी पास हुए हैं। साइंस विभाग में स्कूल में प्रथम आदित्य सिंह 403, द्वितीय मनीष कुमार राउत 394 तथा तृतीय अंशु झा ने 389 नम्बर प्राप्त किया है। कॉमर्स और आर्ट्स में 100 फीसदी रिजल्ट हुआ। वहीं आर्य कन्या बालिका विद्यालय के कॉमर्स और आर्ट्स में कुल मिलाकर 149 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। आर्ट्स में एक छात्रा फेल हुई है। कॉमर्स में 100 फीसदी रिजल्ट हुआ है। आर्ट्स में 99.08 फीसदी रिजल्ट हुआ है। कॉमर्स में स्कूल टॉपर प्रथम रिया कुमारी रजक ने 443, द्वितीय शानिया खातून ने 424, तृतीय रिया कुमारी सिंह ने 415 अंक प्राप्त किया है। आर्ट्स में प्रथम खुशी कुमारी ने 429, द्वितीय काजल दास ने 419, तृतीय राधा मोदी ने 401 अंक प्राप्त किया है। वहीं विद्यालय में कॉमर्स और आर्ट्स दोनों विषयों में कुल 165 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 3 विद्यार्थी फेल हुए। विद्यालय का रिजल्ट 98.18 फीसदी हुआ है। कॉमर्स में 31 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। सभी पास हुए हैं। कॉमर्स का 100 फीसदी रिजल्ट हुआ। वहीं आर्ट्स विभाग में 132 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 3 विद्यार्थी फेल हुए। आर्ट्स का रिजल्ट 97.76 फीसदी हुआ। आर्ट्स में प्रथम सोनु कुमार सिन्हा 450, द्वितीय शुभम कुमार 393 एवं तृतीय राम शर्मा ने 390 अंक प्राप्त किया है। वहीं उन्होंने बताया कि कॉमर्स विभाग में प्रथम शिवम कुमार साव ने 421, अभय कुमार शर्मा ने 401, कृष शर्मा ने 389 अंक प्राप्त किया है। स्कूल के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया ने विद्यालय के रिजल्ट को देखते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।