तीन लाख रुपये के गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

तीन लाख रुपये के गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

कुल 27 किलो 800 ग्राम गांजा किया गया जब्त
Published on

मुर्शिदाबाद : जियागंज थाना अंतर्गत अजीमगंज दिया के माहीनगर इलाके में सोमवार सुबह पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम मदन मंडल और श्रीमंत दास हैं। मदन मंडल का घर मुर्शिदाबाद थाने के डाहापाड़ा छोटाधाम में है और श्रीमंत दास का घर जियागंज थाने के बेनीपुर में है। जियागंज पुलिस स्टेशन के पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार दोनों युवक कुछ समय से मादक पदार्थ के कारोबार में संलिप्त थे। स्थानीय सूत्रों से सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। वहीं सोमवार सुबह गिरफ्तार दोनों युवक गांजा का बैग लेकर बाइक पर सवार होकर किसी को देने जा रहे थे। इधर पुलिस पहले से ही दिया के माहीनगर इलाके में निगरानी रख रही थी। सुबह करीब 11:30 बजे एक बाइक को रोककर तलाशी ली गई तो बैग से गांजा बरामद हुआ। लालबाग अनुमंडल पुलिस अधिकारी अकुलकर राकेश महादेव ने बताया कि कुल 27 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा का बाजार मूल्य लगभग तीन लाख रुपया है। उसे कहां भेजा जा रहा था और नशीली दवाओं के व्यापार में और कौन शामिल हैं, इसकी पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in