

बर्नपुर : सेल आईएसपी संचालित बर्नपुर गर्ल्स एवं ब्यॉज हाई स्कूल में स्कूल प्रंबधन के द्वारा एडमिशन बंद करने के खिलाफ अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि बर्नपुर गर्ल्स एवं ब्यॉज हाई स्कूल में प्रत्येक वर्ष कक्षा 1 तथा कक्षा 5 तथा कक्षा 8 में नए छात्रों का एडमिशन होता था। वहीं इस वर्ष एडमिशन बंद होने से इलाके के अभिभावकों में नाराजगी देखी गई और उन्होंने पश्चिम बंगाल प्राइमरी ट्रेन्ड टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह वार्ड 78 के पार्षद अशोक रूद्र से सहायता मांगी। वहीं सोमवार को अभिभावकों के साथ अशोक रूद्र ने स्कूल पहुंच कर बच्चों के हित में और एडमिशन बंद होने के खिलाफ प्रदर्शन किया।
क्या कहा अभिभावकों ने
अभिभावक सबिता देवी, सोमा देवी, तब्बसुम परवीन एवं अन्य अभिभावकों ने कहा कि अगर स्कूल बंद हो जायेगा तो उनके बच्चे का भविष्य क्या होगा। साथ ही कहा कि उनका कैपिसिटी सीबीएसई पैटर्न में पढ़ाने की नहीं है तो वह क्या करेंगे और कहां जायेंगे। वहीं देखा जा रहा है कि अब एडमिशन भी बंद कर दिया गया है और आज इसी के खिलाफ बर्नपुर गर्ल्स एवं बर्नपुर बॉयज स्कूल के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
अशोक रूद्र अभिभावकों के समर्थन में आये
पार्षद आशोक रूद्र ने बताया कि बर्नपुर टाउनशिप में 6 स्कूलों का संचालन किया जाता था जिसमें छोटादिघारी स्कूल बंद हो गया और पांच स्कूल संचालन में है जिसे सेल आईएसपी बंद करने के फिराक में है। देखा गया था, बीते दिनों सेल आईएसपी की ओर से इन स्कूलों का निजीकरण करने के लिए टेंडर निकाला था लेकिन स्थानीय लोगों और अभिभावकों के विरोध के कारण प्रबंधन को पीछे हटना पड़ा था। वहीं अब देखा जा रहा है कि आईएसपी प्रबंधन एडमिशन लेना ही बंद कर दिया है।
क्या कहा स्कूल प्रंबंधन
पार्षद अशोक रुद्र ने इस समस्या के समाधान के लिए बर्नपुर बॉयज हाई स्कूल के वाइस प्रिंसिपल एमडी कुदुस से बात की। वाइस प्रिंसिपल ने उनकी बात सुनी और उनकी बातों को आईएसपी मैनेजमेंट तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।