

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 77 में जनता की सुविधा के लिए आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान के तहत करीब 6 लाख 36 हजार रुपये के कार्य का शिलान्यास किया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय पार्षद गुरमित सिंह ने नारियल फोड़ कर कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही बताया कि स्वीपर कॉलोनी नाग मंदिर के पास महिला और पुरुष के लिए 2 शौचालय बनाए जा रहे हैं, जो 3 लाख 64 हजार के लागत से बनाए जाएंगे। आगे कहा कि दुबे पाड़ा स्थित बाबा लोकनाथ मंदिर के पास और मंदिर परिसर को नवीनीकरण किया जा रहा है, जो 2 लाख 74 हजार के लागत से बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए वे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने जनता के हित के लिए यह प्रकल्प बनाया है। इस मौके पर वार्ड सचिव संजय साव, समाजसेवी भोला सिंह, माइकल हेला, रवि हेला सहित अन्य लोग मौजूद थे।