पूर्व मिदनापुर के महिषादल में हुए सड़क हादसे में दो पुलिस अधिकारियों की मौत

रात करीब डेढ़ बजे हल्दिया से मेचेदा जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी
पूर्व मिदनापुर के महिषादल में पुलिस की गश्ती गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर
पूर्व मिदनापुर के महिषादल में पुलिस की गश्ती गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर
Published on

पूर्व मिदनापुर  : पूर्व मिदनापुर जिले के अंतर्गत आने वाले महिषादल थाना इलाके में मगलवार की रात को हुई सड़क दुर्घटना में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।
     घटना मंगलवार की देर रात हल्दिया मेचेदा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 116 के गारुघाटा इलाके में गश्त के दौरान महिषादल थाने का एक पुलिस वाहन भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया। यह घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और पुलिस गश्ती वाहन को टक्कर मार दी। उस समय पुलिस वाहन में सवार एक सब इंस्पेक्टर और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे ताम्रलिप्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस वाहन का चालक इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। घटना के बाद जब हत्यारा ट्रक भागने की कोशिश कर रहा था तो नंदकुमार थाने की पुलिस ने पीछा कर चालक को वाहन समेत पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत सब इंस्पेक्टर का नाम जयंत घोषाल (47) है। और मृतक पुलिसकर्मी का नाम शेख  सहनार उर्फ गोलाम है। वह डब्लूबीएनवीएफ में कार्यरत था। साथ ही गंभीर रूप से घायल पुलिस कांस्टेबल स्वप्न दास का तमलुक में इलाज चल रहा है। घटना की खबर मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य समेत भारी पुलिस बल रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गया। महिषादल थाने की पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार अन्य दिनों की तरह मंगलवार की रात भी हल्दिया-मेचेदा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 116 पर महिषादल थाने के गारुघाटा बस स्टैंड से सटे इलाके में पुलिस गश्त लगा रही थी। पुलिस जीप का चालक नीचे खड़ा था, जबकि गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। वहीं, महिषादल थाने के पुलिस अधिकारी जयंत घोषाल समेत दो पुलिस कर्मी गाड़ी में बैठे थे। रात करीब डेढ़ बजे हल्दिया से मेचेदा जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे पुलिस गाड़ी सड़क से काफी दूर उछलकर पलट गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बचाया। इसके साथ ही घायल पुलिस कर्मियों को बचाकर ताम्रलिप्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद घातक ट्रक तेजी से इलाके से निकलकर मेचेदा की ओर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार सूचना मिलने पर नंदकुमार थाने की पुलिस ने घातक ट्रक और उसके चालक का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को लेकर पुलिस हलके में शोक छा गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in