TMC नेता सिकंदर खान हत्याकांड का मुख्य शूटर समेत 2 गिरफ्तार

5 महीने बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
TMC नेता सिकंदर खान हत्याकांड का मुख्य शूटर समेत 2 गिरफ्तार
Published on

बांकुड़ा : तृणमूल कांग्रेस नेता सिकंदर खान की हत्या के मामले में सोनामुखी थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। घटना के लगभग पांच महीने बाद, पुलिस ने मुख्य शूटर हाकिम शेख और उसके एक सहयोगी वसीम शेख को बीरभूम जिले के इलमबाजार थाना अंतर्गत मेटेकोना गांव से गिरफ्तार कर लिया है। इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

क्या थी पूरी घटना?

घटना पिछले साल 11 अगस्त 2025 की रात की है। सोनामुखी के चकई गांव के निवासी और तृणमूल कांग्रेस नेता सिकंदर खान जब पखन्ना बाजार से काम खत्म कर देर रात अपने घर लौट रहे थे, तभी सुनसान रास्ते पर घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर कई राउंड गोलियां चलाईं, जो उनके सिर और पीठ में लगीं। गोली लगने के बाद वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हत्या का आरोप उनके ही गांव के प्रतिद्वंद्वी नासिम शेख और उसके बेटों पर लगा था। हत्याकांड के अगले ही दिन (12 अगस्त) पुलिस ने मुख्य अभियुक्त नासिम शेख के दो बेटों, हासिम शेख और इब्राहिम शेख को गिरफ्तार किया था। बाद में पुलिस ने नासिम शेख को पुरुलिया से पकड़ लिया था। हालांकि, नासिम का मंझला बेटा और घटना का मुख्य अभियुक्त हाकिम शेख पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

गुप्त सूचना पर छापेमारी

बांकुड़ा जिला SP सौम्यदीप भट्टाचार्य के नेतृत्व में सोनामुखी थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी को लेकर एक विशेष टीम गठित की गई। गुप्त सूचना मिली कि हाकिम शेख बीरभूम के मेटेकोना इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस ने बीती रात वहां छापेमारी कर हाकिम और उसके साथी वसीम को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ विष्णुपुर मैनाक बनर्जी ने कहा की अदालत ने दोनों अभियुक्तों को 8 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in