

खड़गपुर: 2 बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के सबंग थाना अंतर्गत बेनादिघी इलाके में हुई। दोनों मृतकों के नाम सुब्रत दास अधिकारी और दूसरे का नाम उत्पल मंडल बारी है जो सबंग के दसग्राम इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनो के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक बाइक पर दो लोग सवार होकर सबंग के तेमाथानी की ओर से चांदकुड़ी की ओर जा रहे थे। दूसरी बाइक चांदकुड़ी की ओर से तेमाथानी की ओर जा रही थी। अचानक बेनादिघी इलाके में दोनो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में दोनों बाईक चकनाचूर हो गईं। बाइक सवार बाइक से गिर पड़े। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा था। इसी बीच स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनी। इस बीच जानकारी मिलने पर सबंग थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई फिर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को लहूलुहान हालत में सबंग ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों बाइकों की तेज रफ्तार होने के कारण यह दुर्घटना हुई। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।